ट्रक ड्राइवर ही निकले लुटेरे योजनाबद्ध तरीके से दिन में लूट घटना को दिया था अंजाम

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

रज्जाक कुरैशी

कानपुर देहात। सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 2 दिन पहले कंटेनर से हुई फ्रिज की लूट की घटना का खुलासा किया गया।
प्राप्त खबरों के अनुसार नोएडा से बंगाल जा रहे रेफ्रिजरेटर ट्रक कंटेनर से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिन में सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया गया। वही रिंकू दीक्षित के मकान से लूट गए 14 फ्रिज व दो आदत तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस के साथ, दो अदद मोबाइल बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त रंजीत कुमार थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व आकिब पुत्र असलम निवासी संदलपुर व रविंद्र कुमार पुत्र पुत्तीलाल ग्राम हरपुरा थाना मंगलपुर व पुष्पेंद्र यादव थाना पाली जिला अलीगढ़ अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 407/420/128B/411/414/ (3/25) आर्म्स एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा दिलीप कुमार बिंद ने बताया ट्रक लूट की घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

× How can I help you?