न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। शासन की मंशा के अनुरूप उद्यान विभाग में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा औद्यानिक विकास (राज्य सेक्टर) योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों को शाकभाजी तथा मसाला बीज वितरण का शुभारम्भ मा०राज्य मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा विकास भवन में किया गया। कार्यकम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मा०मन्त्री द्वारा कृषक रामचरन, बलभद्रापुर, मान सिंह, मखनियापुर एवं राम अवतार, फिरोजापुर को एन०एच०आर०डी०एफ० के माध्यम से आपूर्ति प्याज बीज का वितरण किया गया। जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशों के कम में नामित कम्पनियों यथा एन० एच० आर० डी० एफ० एवं हाफेड द्वारा इम्पैनल्ड संस्थाओं में से में० कलश सीड प्रा० लि०, नारायणी सेल्स कारपोरेशन, नामदेव उमा जी एग्रीटेक, नामधारी सीड्स तथा इण्डो अमेरिकन हाइब्रिड सीड के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में आये लगभग 180 कृषकों को अपने-अपने बीज की उपयंगिता के बारे में जानकारी दी गयी। आये हुये कृषकों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन कृषकों का पंजीकरण किया जा चुका है वे इच्छुक कम्पनी से अपनी पसन्द का बीज सहमति पत्र विभागीय निरीक्षक को उपलब्ध कराकर प्राप्त कर सकता है। उक्त के साथ ही ‘पर ड्राप मोर काप’ (माइकोइरीगेशन) योजनान्तर्गत 50 कृषकों को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया, जिसमें नेटा फेम कम्पनी के अभियन्ता दीपक कुमार तथा विरसा इरीगेशन के अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह द्वारा आये हुये कृषकों को ड्रिप एंव मिनी स्प्रिंकलर की उपयोगिता एवं रख-रखाव की जानकारी दी गयी। जिला रुद्यान अधिकारी द्वारा आये हुये कृषकों को अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। गंगाराम उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये किसानों को स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करने हेतु प्रेरित किया गया। उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात श्री राम बचन राम द्वारा विभाग में संचालित पी०एम०कुसुम योजना, यंत्रीकरण की जानकारी देते हुये बागवानी फसलों के साथ-साथ कृषि फसलों में भी स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाने की सलाह दी। जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात डा० उमेश कुमार गुप्ता द्वारा मटर, मूँगफल एवं जायद मूँग की खेती करने वाले कृषकों को मिनी स्प्रिंकलर संचाई के लिये प्रेरित किया गया। कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ०आर०एल० आर्या द्वारा भी फल वृक्षों की उचित प्रबन्धन व ड्रिप सिंचाई की उपयोगिता की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अन्त में कृषकों को मानदेय व प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में घनश्याम, उ०नि०, (योजना प्रभारी), रमेश चन्द्र कटियार, स०3०नि० पूनम अवस्थी, स०उ०नि० एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।