मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन व विभिन्न योजनाओं की बैठक, दिए निर्देश

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत मिशन के साथ-साथ अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की। बैठक में सर्वप्रथम जनपद के एसआरजी अनन्त त्रिवेदी और अजय कुमार गुप्ता द्वारा निपुण जनपद बनाने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने निपुण भारत मिशन की समीक्षा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को एआरपी एवं शिक्षक संकुल के विद्यालयों के अतिरिक्त स्वयं भी पांच-पांच विद्यालय गोद लेकर वर्तमान सत्र में निपुण बनाने का लक्ष्य रखा। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही सभी बच्चों के आधार बनवाते हुए शत प्रतिशत डीबीटी का लाभ देने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प में दिव्यांग शौचालय की दैनिक रिपोर्टिंग के साथ-साथ सीएसआर के माध्यम से अधिकतम विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, अजब सिंह, मनोज पटेल, प्रियंका, बी चौधरी, चंद्रजीत सिंह, अजीत प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, ईश्वर कांत मिश्रा, जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, अरुणेश सिंह, अमित दीक्षित, विनय विश्वकर्मा, देशवीर सिंह, अश्वनी आनंद, राजीव कुमार, करुणा शंकर शुक्ला, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?