न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान जोड़े गए अथवा हटाए गए मतदाताओं के उपरांत बनाई जा रही मतदाता सूची का कानपुर मंडल मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर अकबरपुर में बनाए गए बूथ पर पहुंचकर जांच की गई। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा नए जोडे गए मतदाताओं से भी वार्ता की, साथ ही मंडलायुक्त द्वारा हटाए गए नाम के संबंध में उपस्थित ग्राम वासियों से सत्यता का परीक्षण भी किया। उन्होंने कहा की अंतिम सूची प्रकाशन होने से पूर्व गहन जांच कर ली जाए, जिससे अंतिम सूची में कोई त्रुटि न हो। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय, तहसीलदार अकबरपुर, नायब तहसीलदार, बूथ प्रभारी, मतदाता आदि उपस्थित रहे।