किसान सम्मान दिवस का भव्य आयोजन किया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव पर कृषि विभाग द्वारा ईको पार्क माती में किसान सम्मान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में श्री राकेश सचान मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, उ0प्र0 सरकार, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन एवं श्रीमती पूनम शंखवार मा0 विधायक रसूलाबाद द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। राकेश सचान मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, उ0प्र0 सरकार, द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को अवगत कराया गया कि चैधरी जी किसानों के सच्चे नेता थे तथा उनके द्वारा अपने सम्पूर्ण जीवन को किसानों के हित के लिये समर्पित कर दिया गया। हैं। उनके द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी सिद्धांत पर आधारित था। एक जुलाई 1952 को यूपी में उनके बदौलत जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला। उन्होंने लेखापाल के पद का सृजन भी किया। इसी प्रकार किसानों के हित के लिए उन्होंने 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित कराया। वर्तमान समय में केन्द्र व राज्य सरकार भी उन्ही के आदर्शो को प्रेरणास्रोत मान कर किसानो के हित को सर्वोपरि मान कर कार्य कर रही है। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया कि अवगत कराया गया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जी ने कहा था कि राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो तथा ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो., अतः जब तक देश का किसान प्रगति नहीं करेगा तब तक देश की प्रगति सम्भव नहीं है। वर्तमान समय में मा0 प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम / योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उर्वकरों एवं बीजों पर अनुदान की योजनाओं, कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत अनुदान की योजनाओं का संचालित कर रही है। श्रीमती पूनम शंखवार जी मा0 विधायक रसूलाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि देश का किसान एवं देश की महिलाऐं सम्पन्न एवं सशक्त हो। वर्तमान समय में गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं बाल शिक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, कई योजनाएं संचालित की जा रही है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि में उर्द, धान, गेंहू, राई, ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा एवं रागी में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले 14 किसानों एवं विकासखण्ड स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले 40 किसानों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उद्यान में सरायनीय कार्य करने वाले 08 किसानों, पशुपालन में सरायनीय कार्य करने वाले 08 पशुपालकों एवं मत्स्य पालन में सरायनीय कार्य करने वाले 08 मत्स्य पालको एवं 10 अग्रणी महिला किसानों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया। जनपद में दलहन बीज उत्पादन में सराहनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषक श्री ऋषि अग्निहोत्री एवं देहाती गुड पेठा का उत्पादन करने वाले श्री राहुल सचान को भी सम्मानित किया गया। उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कृषकलाभकारी योजनाओं जैसे कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि के साथ-साथ जनपद में कृषि निवेशों की उपलब्धता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी-मत्स्य द्वारा किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पुशपालन विभाग, मत्स्य विभाग, निजी उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं, परम्परागत कृषि, महिला स्वयं सहायता समूहो, कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा अपने-अपने विभागों/उत्पादों की सुसज्जित प्रदर्शिनी लगा कर, विभागीय योजनाओं मे ंजानकारी एवं अपने उत्पादों का विक्रय किया गया। आयोजित कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक-ग्रा0वि0अभिकरण, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी -मत्स्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं अन्य कृषि एवं कृषि अनुषंगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियेां द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?