पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय के पाठ्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। नदियाँ हमारे जीवन का आधार (डी0एफ0ओ0) श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कॉलेज, मोहम्मदपुर में प्रभागीय वनाधिकारी श्री ए0के0 द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय के पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया। पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय के पाठ्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा पौधरोपण भी किया। जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण/जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 05 दिसम्बर 2023 को मॉ मुक्तेश्वरी देवी कलेक्ट्रेट सभागार, कानपुर देहात में आयोजित की गयी थी। बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं में जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह द्वारा जनपद के समस्त गंगा ग्रामों में गंगा आरती एवं जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण एवं नदी संरक्षण सम्बन्धित पाठ्यक्रम का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति), कानपुर देहात विवेक कुमार सैनी को निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा दुर्वासा ऋषि आश्रम पर ग्राम गंगा समिति के साथ बैठक की गयी। बैठक के उपरान्त सेंगुर नदी के घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया था, तथा ग्राम गंगा समिति द्वारा यह भी निर्धारित किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा। पठन पाठन कार्य सम्बन्धित जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति के निर्देशानुसार श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कॉलेज, मोहम्मदपुर में प्रभागीय वनाधिकारी श्री ए0के0 द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय के पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों के बीच पेटिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभागीय वनाधिकारी श्री ए0के0 द्विवेदी द्वारा मोमेंटो देकर पुरूस्कृत किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नदियाँ हमारे जीवन का आधार पर इनको संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है, नदियों से ही हमारी सम्भ्यता का विकास हुआ है। नदियों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, इनको प्रदूषण से मुक्त करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। वनाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि हमारे जनपद कानपुर देहात में तहसील रसूलाबाद के असालतगंज में काला हिरण पाया जाता है। जिसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी जिम्मेदारी है। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा राज्य पशु-पक्षियों एवं जीव जन्तुओं के विषय पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित सह विद्यालय निरीक्षक श्री रति वर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें पर्यावरण, जल संरक्षण के विशेष दिवसों के बारे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम संयोजक जिला परियोजना अधिकारी श्री विवेक कुमार सैनी के द्वारा गंगा के नदी तंत्र के बारे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं पंच प्रयागों पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि गंगा नदी देव प्रयाग संगम पर अलकनंदा एवं भागीरथी के संगम से गंगा नदी बनती है। साथ ही विष्णु प्रयाग, नंद प्रयाग, रूद्र प्रयाग, कर्ण प्रयाग के संगमों पर मिलने वाली नदियो के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। परियोजना अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा नदी की साफ-सफाई करने में कछुए का बड़ा ही महत्व है। जिसका अवैध शिकार हो रहा है। इसको रोकने के लिये लोगो को जागरूक किया। साथ ही साथ यह अपील की गई कि हम सब अपने जन्मदिन के अवसर एक पौधा अवश्य रोपित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश जी के द्वारा स्वागत किया गया एवं इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु इच्छा जाहिर की। विद्यलाय के जीव विज्ञान अध्यापक श्री सर्वेन्द्र जी के द्वारा पर्यावरण एवं नदियों में पाये जाने वाले जीव जन्तुओं के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश जी के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Comment

× How can I help you?