ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा के छत्रपति शिवाजी गेस्ट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 73 वां परि निर्माण दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन सरदार पटेल स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राममूर्ति वर्मा विधायक ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा सरदार पटेल ने छोटी-छोटी राजाओं की रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण कार्य किया और किसानों के मसीहा समूचा देश उनको याद करता है वहीं मुख्य वक्ता नीरज पटेल अपना स्वागत माला पहना कर करने से मना किया और कहा मैं मरा नहीं हूं जिंदा हूं। गौर तलब है कि नीरज पटेल के ओजस्वी बहुजन विचारक भाषणों से प्रभावित होकर कार्यक्रम से जा चुके लोगों को वापस आने में मजबूर किया। विचार व्यक्ति में कहा जो लोग हिंदी हिंदू हिंदुस्तान कहने वालों के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं और मुद्दे आपके अपने होने चाहिए सरदार पटेल ने 561 से ज्यादा रियासतों को एकीकृत किया उनके जीवन आदर्श से कुछ सीखें वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बंसलाल कटियार संचालन राम आसरे वर्मा ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विनोद कटिहार मनोज कटियार सुदामा प्रसाद अकेला सुलेमान कुरैशी विश्राम स्वरूप हाकिम सिंह यादव रवीश कटियार के अलावा सैकड़ो लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया

Leave a Comment

× How can I help you?