सुन्दरम गंगेले को लाभार्थियों से अवैध धन उगाही करने के कारण पद से हटाया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। परियोजना अधिकारी डूडा, तेज कुमार ने बताया कि मा0 विधायक बिठूर विधानसभा के शिकायती पत्र के कम में सुन्दरम गंगेले को परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा हटाये जाने की संस्तुति के कम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत कार्यरत संस्था स्नो फाऊन्टेन कन्सल्टेंट संस्था के माध्यम से नगर पंचायत बिदूर, कानपुर नगर में कार्यरत सर्वेयर सुन्दरम गंगेले को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से अवैध धन उगाही/वित्तीय अनियमितता करने के कारण उनके पद से हटा दिया गया है, भविष्य में यदि कोई लाभार्थी सुन्दरम गंगेले के माध्यम से आवास सम्बन्धी कोई कार्य करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लाभार्थी की होगी।

Leave a Comment

× How can I help you?