न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 11 दिसम्बर, 2023 से 15 दिसम्बर, 2023 तक कुल 16 जनपदों यथा कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, लखनऊ, उन्नाव तथा बाराबंकी के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 38 सहायक रिटर्निग आफिसर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Certification programme for Assistant Returning Officers (AROs) for Lok Sabha 2024)
रावतपुर विकास भवन सभागार, कानपुर नगर में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री प्रेम प्रकाश एन0एल0एम0टी बिहार तथा श्री अमित सिंह एल0एल0एम0टी0, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर श्री विशाख, जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आगामी होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रशिक्षण के महत्व को अपने वक्तव्य में रेखाकिंत किया गया।