न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर / स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 लॉच किया गया है। जनपद में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यकम (SVEEP) के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसी क्रम में विशेषकर युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक किये जाने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर / स्लोगन प्रतियोगिता (VoteUP: Poster designing/Slogan writing competition) का दिनांक 08.12 2023 को शुभारम्भ किया गया है। ऑनलाइन पोस्टर/ स्लोगन प्रतियोगिता निम्न थीम पर होगी:-
Ethical Voting (नैतिक मतदान)। केवाईसी/सी-विजिल/वीएचए/सक्षम ऐप्स की उपयोगिता। Why Vote ? (मतदान क्यों ?) Increasing Voter Turn Out (मतदान प्रतिशत बढ़ाना)। उक्त ऑनलाइन पोस्टर / स्लोगन प्रतियोगिता में निम्न श्रेणी होंगी। 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाता। सभी दिव्यांग मतदाता (PWD)। पुरस्कार हेतु सिर्फ वही पात्र होगें जिनका नाम दिनांक 05.01.2024 को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज होगा। इस प्रतियोगिता में निर्वाचन विभाग से संबधित किसी कर्मचारी /अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जायेगा। प्राप्त स्लोगन /पोस्टर में से विजेताओं का चयन, एक चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी, 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।प्रतियोगिता की अवधि-08.12.2023 से 08.01.2024 तक होगी। पुरस्कार घोषणा की तिथि 20 जनवरी, 2024 है।प्रतियोगिता का लिंक तथा QR कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सोशल मीडिया हैण्डल्स (Facebook/twitter-X/Instragram) पर उपलब्ध है। इच्छुक मतदाता छात्र-छात्राएं, युवा, दिव्यांगजन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।