कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक है इण्टरमीडिएट शैक्षिक अर्हता

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित “ओ” लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से ऑनलाइन कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा “ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण नियमावली-2007, “ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (प्रथम संशोधन) नियमावली-2016 एवं “ओ” लेवल तथा सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना द्वितीय संशोधन नियमावली-2017 के द्वारा ओ-लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में संशोधन करते हुए पात्रता की शर्त निहित की गयी है, जिसमें इस योजना के अन्तर्गत रू0 1,00,000/- (रू० एक लाख मात्र) वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में सामान रूप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को “ओ” लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओ-लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्रों, साईबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र द्वारा निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखनऊ द्वारा निलीट से मान्यता प्राप्त चयनित संस्थाओं में तृतीय चरण हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 17 दिसम्बर, 2023 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्र के साथ समस्त अभिलेखो/विवरणों (आय, जाति, आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नं० 02 द्वितीय तल विकास भवन, रावतपुर, कानपुर नगर में दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त योजनाओं की विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाईट पर प्रदर्शित है।

Leave a Comment

× How can I help you?