पुलिस एसटीएफ टीम ने चरस तस्कर गैग गिरोह के एक सदस्य को भेजा जेल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। थाना सिकंदरा पुलिस एसटीएफ टीम ने चरस तस्कर गैग गिरोह के एक सदस्य को भारी मात्रा में चरस व नगदी सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस महा अधीक्षक एस टी एफ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर की खास सूचना पर बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश हरियाणा अन्य स्थानों मादक पदार्थ की तकरीर करने वाले गैंग के गिरोह के एक सदस्य परवेज आलम पुत्र अल्ताफ मियां निवासी हरैया थाना रक्सौल जिला पूर्वी चंम्पारण बिहार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के लकी ढाबे से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में 6 किलो 475 ग्राम नाजायज चरस व 410 रुपए बरामद किए गए। इसके विरूद्ध धारा 08/20/22/60 NDPC एक्ट पंजीकृत किया गया। वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश हरियाणा अन्य स्थान पर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

× How can I help you?