न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। कानपुर देहात में जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश के क्रम में *मिशन शक्ति* फेज 0.4 के अन्तर्गत ओंकारेश्वर आदर्श शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रनियां सरवनखेड़ा ब्लॉक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण अधिकारी द्वारा मानव अधिकार बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं – निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, स्पाॅन्सरशि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्प लाइन साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी दी गई , दहेज प्रथा को समाप्त करने हेतु उपस्थित बलिकाओ एवम अध्यापक को शपथ दिलाई गई तथा बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया मौके पर प्रधानाचार्य अध्यापक महिला कल्याण अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।