सीएसए के 25वें दीक्षांत समारोह के लिए की गई बैठक

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर का 25वां दीक्षांत समारोह जो दिनांक 01 दिसंबर 2023 को आयोजित हो रहा है के परिपेक्ष में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के उत्तीर्ण 589 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पीएचडी के विभिन्न विषयों के 38 छात्र छात्राओं, एमएससी कृषि के विभिन्न विषयों के 182 छात्र छात्राएं, एमएससी गृह विज्ञान की 10 छात्राओं, एमएससी उद्यान के 18, एमबीए के 35, एमटेक के 3, बीएससी ऑनर्स कृषि के 153, बीएससी उद्यान के 33, बीएससी फॉरेस्ट्री के 29, बीएससी गृह विज्ञान के 33 बीटेक के विभिन्न शाखाओं के 88 तथा बी एफ़ एस सी के 33 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 14 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय रजत पदक, 13 विश्वविद्यालय कांस्य पदक, 21 को प्रायोजित स्वर्ण पदक सहित कुल 62 पदक दिए जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि पदक प्राप्त करने वाले 43.55% छात्र, जबकि 56.45% छात्राएं हैं। कुलपति डॉ सिंह ने बताया कि 01दिसम्बर 2023 को 25वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि जल संरक्षण एवं पर्यावरण विद (जल पुरुष) डॉक्टर राजेंद्र सिंह जी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही एवं माननीय राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश श्री बलदेव सिंह औलख जी होंगे। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में नुजिविडू सीड्स लिमिटेड हैदराबाद की प्रबंध निदेशक श्री मंडवा प्रभाकर राव को मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य, अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉक्टर मुक्ता गर्ग,निदेशक प्रशासन एवं मानिटरिंग डॉक्टर नौशाद खान, अधिष्ठाता वानिकी कॉलेज डॉक्टर मुनीष कुमार, एवं निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?