मतदाता सूची के संबंध में जिला मानीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थिति नवीन सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 में दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के संबंध में जिला मानीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के संबंध में निम्न निर्देश दिये गयेः-
• मुख्य चिकित्साधिकारी से दिव्यांग व्यक्तियों की जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की सूची प्राप्त कर ई०आर०ओ० को उपलब्ध करायी जाए तथा संबंधित ई०आर०ओ० द्वारा उसका बूथवार सत्यापन कराया जाए। साथ ही जिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही संबंधित ई०आर०ओ० द्वारा सुनिश्चत की जाए।
• अपर जिलाधिकारी, न्यायिक/नोडल अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से दिव्यांग संस्थाओं की सूची प्राप्त की जाय तथा इन संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जाये एवं पी०डब्ल्यू०डी० वोटरों का मार्किंग किया जाए।
• अपर जिलाधिकारी, न्यायिक/नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चत करें कि भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम, कानपुर (एलिमको) द्वारा जनपद कानपुर नगर में उपलब्ध कराये गये दिव्यांग उपकरण प्राप्त दिव्यांग व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर संबंधित ई०आर०ओ० द्वारा बूथवार बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराया जाए तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए।
• दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु जन जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से भी अनाउंसमेंट कराया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक श्री सूरज कुमार यादव समेंत जिला मानीटरिंग कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

× How can I help you?