न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर आज पशुपालन गोष्टी/ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें सर्दी के मौसम में पशुओं की देखभाल विषयक जानकारी दी गई। केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने किसानों को बताया कि यह समय सर्दी का प्रारंभ हो रहा है इसमें अपने पशुओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पशुओं को संतुलित आहार जिसमें ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज, लवण, पानी, विटामिन व वसा आदि पोषक तत्व मौजूद हों उन्हें देना अति आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि पशुओं का दूध निकालने एवं चारा दाना देने का समय एक जैसा रखना चाहिए तथा राशन में एकाएक बदलाव नहीं करना चाहिए। इसके अलावा पशुओं को प्रतिदिन 50 ग्राम गुड़, 10 ग्राम अजवाइन के साथ प्रतिदिन या शीत लहर के दिनों में पशु की नांद में सेधा नमक का ढेला रखें। ताकि पशु जरूरत के अनुसार चाटता रहे। ठंड के दिनों में पशुओं को 50 ग्राम मिनरल मिश्रण एवं 50 ग्राम नमक अवश्य दें। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर निमिषा अवस्थी, डॉक्टर राजेश राय सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।