राम जन्मभूमि के लिए जो शहीद हुए कार्य सेेवको के नाम एक दीया- सरदार पतविंदर सिंह

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह की शहीदों के प्रति दीवानगी रखने वाला एक ऐसा दीवाना,जो राम जन्मभूमि के लिए राम भक्तों की शहादत को साईकिल चलाकर लोगों को याद दिलाने का काम कर रहा है प्रयागराज का एक ऐसा दीवाना है जो देश पर अपनी शहादत दे चुके शहीदों के प्रति अपनी दीवानगी की हदें पार करते हुए साईकिल पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। लोगों के संकट की घड़ी में मदद करने भी पहुंच जाते हैं चाहे बाढ़ हो या कोरोना काल जैसी आपदा रही हो सदैव लोगों की मदद करने अपने जान को जोखिम में डालकर पहुंच जाते हैं पर्यावरण संरक्षण का समय समय पर संदेश देने का लोगों को काम भी करते हैं। जाति धर्म मज़हब से हटकर लोगों की मदद करने पहुंच जाते हैं। सुबह से ही देश के प्रति कुर्बानियों को याद दिलाने का काम कर रहे हैं जहां आज की युवा पीढ़ी मोबाइल फोन के ज़रिए सोशल मीडिया की दुनिया में खोई हुई है तो वहीं युवाओं को देश पर मर मिटने वाले राम भक्त वीर सपूतों की शहादत को याद दिलाने का काम एक अनोखे तरीके से कर रहे हैं। सड़क के जिस चौराहे से गुजरते हैं लोगों की भीड़ लग जाती है देश पर कुर्बान होने वाले इन अमर शहीदों की वीर गाथा को जन जन तक पहुंचाना है तो ऐसे में इस तरह के दीवाने देश के प्रति अपनी शहादत देने वाले अमर सपूतों के देश के लिए बलिदान को लोगों को याद दिलाने का काम करते रहते हैं ऐसे दीवानों की सच्ची दीवानगी पर सलाम करते हैं।

Leave a Comment

× How can I help you?