पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। भारत सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास “पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी” का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एंव जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर केे माध्यम से संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के सयंुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहो की 40-40 महिला सदस्यों को गंगा बैराज, श्री राम मनोहर लोहिया, जल सम्पूर्ति परियोजना एवं गंगा बैराज, जे0एन0एन0यू0आर0एम0, फेज-1 में स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में भम्रण कराया गया, जिसमें महिलाओं को सम्मान वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट लाया गया जिसके उपरान्त श्री के0पी0 आन्नद महाप्रबन्धक जलकल विभाग कानपुर नगर, डॉ0 पी0के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर, श्री रामेन्द्र पाण्डेय सहायक अभियन्ता जलकल विभाग, श्री अजमल हुसैन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कानपुर, श्री राहुल तिवारी सहायक अभियन्ता जल निगम कानपुर एवं श्री तेज कुमार परियोजन अधिकारी (डूडा) व कु0 शिवागी सिंह एंव श्री शुभम गुप्ता शहर मिशन प्रबन्धक (डूडा), सामुदायिक आयोजक श्री दीपेन्द्र सिंह, चन्द्रा विश्वकर्मा तथा श्री कुलदीप निषाद द्वारा महिलाओं कों पुष्प देकर स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त सभी महिलाओं को फील्ड किट का वितरण किया गया, डॉ0 पी0के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर व अन्य द्वारा महिलाओं को शुद्व जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित करते हुए उन्हें घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गयी। इसके उपरान्त सभी महिलाओं को गंगा बैराज, श्री राम लोहिया, जल सम्पूर्ति परियोजना एवं गंगा बैराज, जे0एन0एन0यू0आर0एम0, फेज-1 में स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का भ्रमण कराया गया, जिसमें महिलाओं को शहर की पाइप जल प्रणाली, पानी के स़्त्रोत, शोधन प्रक्रिया तथा नलों तक पानी पहुँचाने की प्रक्रियाओ आदि के सम्बन्ध में डॉ0 पी0के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर व वाटर ट्रीटमेंन्ट प्लाट के इंचार्ज/नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त श्रीमती संजू शर्मा, निशा अंसारी, सीमा सिंह आदि महिलाओं से प्रशिक्षण की फिडबैक लिया गया और उन्हें जल पान आदि कराने के पश्चात् सम्मान कर वापस उनके गन्तव्य स्थान तक पहुँचाया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?