कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम अर्द्ध शुष्क एवं केन्द्रीय मैदानी कृषि जलावायु क्षेत्र के 25 कृषि विज्ञान केन्द्रो के लिये आयोजित की जा रही दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला के द्वितीय एवं अंतिम दिन 12 कृषि विज्ञान केन्द्रों (कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई प्रथम, हरदोई द्वितीय, सीतापुर प्रथम, सीतापुर द्वितीय, रायबरेली प्रथम, रायबरेली द्वितीय एवं उन्नाव) द्वारा अपने कृषि विज्ञान केन्द्र की 2024 की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया। सभी केवीके के वैज्ञानिकों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किसानों की समस्याएं भी रखी गई और समस्यानुसार समाधान हेतु अपनी योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. शान्तनु कुमार दुबे, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी कानपुर ने सभी का स्वागत किया और कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य योजना (एक्शन प्लान) प्रमुख फोकस है साथ ही प्रक्षेत्र परीक्षण (आन फार्म ट्रायल) की परिकल्पना, उद्देश्य और विधियों की विस्तार से जानकारी समस्त उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्षों एवं वैज्ञानिकों को दी। डा. दुबे ने कहा कि प्रदेश के समस्त केवीके काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं परन्तु किसानों की समस्याओं को देखते हुए सभी केवीके को और आनफार्म ट्रायल विकसित करने और कार्यान्वित करने की विशेष आवश्यकता है। डा. दुबे ने सभी केवीके को फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत सुपर सीडर के स्थान पर मल्चर के साथ हैप्पीसीडर को प्रयोग करने और कृषकों को इसकी दीर्घकालीन उपयोगिता बताने की सलाह दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा आडिट यूटिलाइजेशन सार्टिफिकेट, बजट, व्यय, पीएफएमएस, एग्रीड्रोन, प्रत्येक परियोजना के खाते एवं वित्तीय स्थिति, फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना, निकरा परियोजना एवं प्राकृतिक खेती आदि विषयों पर विस्तार कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्षों/वैज्ञानिकों एवं अटारी कानपुर के वैज्ञानिकों तथा अतिथि विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। डा. ओ.पी. सिंह, पूर्व निदेशक प्रसार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, अटारी कानपुर से डा. एस.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डा. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक,एवं 12 कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक भी कार्यशाला में उपस्थित रह कर अपनी सक्रीय भागीदारी को सुनिश्चित किया।कार्यशाला के अन्त में डा. सीमा यादव, वैज्ञानिक, अटारी कानपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामनरेश, डॉक्टर राजीव सिंह,डॉक्टर निखिल विक्रम सिंह और गौरव तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?