न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के प्रसार वैज्ञानिक डॉ राजेश राय ने किसानों हेतु एडवाइजरी जारी की है। डॉक्टर राय ने बताया कि देश की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई का समय आ रहा है। किसान भाई फसल की अधिक पैदावार के लिए इस समय बीज से लेकर खेत की तैयारी, बुवाई का समय, बीजों की उन्नत किस्मों का चयन और बुवाई की विधि के अलावा खाद एवं उर्वरक को लेकर तैयारी करें। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से प्रत्येक वर्ष प्रयोग करने से उत्पादन क्षमता घट जाती है। इसके लिए किसान जैविक खादों का समन्वित प्रयोग करें या फिर कंपोस्ट खाद के प्रयोग से फसल को लाभ होता है। अधिक आवश्यकता होने पर ही रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। डॉ राजेश राय ने बताया कि किसान गेहूं की बुवाई के पूर्व अपने खेत की जुताई तीन से चार बार मृदा को काफी महीन तरीके से करें।और उस पर फैले खरपतवार व फसल अपशिष्ट का प्रबंध कर के नष्ट करे। गेहूं की उन्नत किस्मों का किसान भाई चयन करें। जिससे गेहूं की पैदावार अधिक हो और खेत में छोटी-छोटी क्यारियां बना लें। जिससे सिंचाई करते समय पानी एक स्थान पर एकत्रित न होकर पूरे खेत की फसल को मिले। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि किसान भाई गेहूं की फसल में सूचहम पोषक तत्वों का ही प्रयोग करें।जिससे किसानों को गेहूं की फसल से अधिक लाभ हो सके।