न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मानव विकास विभाग में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी ऑब्जरवेशन लैब के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामायण के पात्र श्री राम, माता सीता आदि की पोशाक में बहुत ही मनमोहनीय तरीके से तैयार हुऐ। दशहरा के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनन्द कुमार सिंह ने बच्चों एवं सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम जी की कहानी को विस्तृत एवम् रोचक तरीके से सुनाया एवं समझाया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में रावण दहन किया गया। डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को उपहार भेंट किये। जिसे पाकर बहुत ही प्रफुल्लित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती रेनू एवं डॉ. सुमेधा चौधरी एवं डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. रश्मि सिंह एवं अन्य शिक्षिकाएं एवं श्रीमती नेहा भी उपस्थित रहे।