राजपुर में नाला निर्माण में मानक की अनदेखी का मामला

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

राजपुर। कस्बे में सड़क किनारे नाला निर्माण में सामग्री और मानक विहीन कार्य का आरोप लगा सभासद विरोध कर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी द्धारा जांच का आश्वासन देने के बाद भी निर्माण कार्य की जांच न कराये जाने से खफा सभासदों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया और ईओ से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। राजपुर नगर पंचायत द्धारा मुगल सड़क किनारे बैंक आफ बडौदा से सर्राफा बाजार तक मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत 450 मीटर नाला निर्माण कराया जा रहा है। नगर के सभासद गोविन्द कटियार, अमित सिंह, सोनू वर्मा नाला निर्माण मानक के अनुरूप न कराये जाने का विरोध कर रहे हैं गुरुवार को नगर के सभासदों ने निर्माण कार्य बंद कराकर ईओ से जांच कराने की मांग की थी। शिकायत के वावजूद जांच न होने से खफा सभासदों में गोविन्द कटियार, अमित सिंह, प्रीती, संतोषी देवी, कौशल किशोर, मंजू गुप्ता, मिथुन,मुन्नी व शमसाद ने निर्माण कार्य बंद करा दिया। उसके बाद ईओ नीति त्रिपाठी से मानक के अनुरूप नाला निर्माण कार्य न होने और घटिया सामग्री का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की। ईओ नीति त्रिपाठी ने बताया कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत मिली है। जेई को लिखित जांच दी गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

× How can I help you?