न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। बांदा से शुरु हुई समाजवादी पार्टी के लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साइकिल यात्रा का कस्बा राजपुर मे सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बब्लू राजा ने पार्टी नेताओ व कार्यकर्ताओ के साथ फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया। साईकिल यात्रा का हौसला अफजाई करने के लिए सभी लोगो के साथ साईकिल चलाई। समाजवादी पार्टी के लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साईकिल यात्रा बांदा से शुरु होकर शुक्रवार की शाम क्षेत्र के गुबार गांव मे समाजसेवी राहुल यादव की निगरानी मे रात्रि विश्राम किया।शनिवार को समाजसेवी राहुल यादव की माता सरवती देवी व नन्हा सपा सिपाही क्रिशिव प्रताप सिंह ने साईकिल यात्रा की आरती उतारकर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल सैफई के लिए रवाना किया।दोपहर को कस्बा राजपुर पहुंची साईकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बब्लू राजा की अगुवाई मे सपा के जिला महासचिव पवन कटियार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलाराम कोरी, जिला सचिव अनवार खाँ मुन्ना, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव मनोज यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष कासिफ खाँ व अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जावेद खाँ समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने साईकिल यात्रा के साथ चल रहे यात्रा नायक आलोक यादव, सह नायक अमोल यादव,समाजसेवी राहल यादव व रामानुज यादव सहित कई लोगो का फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया।सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बब्लू राजा ने कहा कि लोकतंत्र व संबिधान बचाओ साईकिल यात्रा लेकर हमारे बांदा के साथी आलोक यादव के नेतृत्व मे हमारे नौजवान सैफई पहुंच रहे है।यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि भाजपा सरकार संबिधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है।देश का नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर नौकरी की तलास मे इधर उधर भटक रहा है।किसानो को अपनी फसलो का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है।इस मौके पर साईकिल यात्रा मे शामिल बांदा के पंकज सिंह, रुद्र प्रताप, अमित, लालू, फूलचंद्र, राकेश, प्रदीप, सुभाष मनीष, रामू, सोहन, सोनू अली अहमद व सुरेश वर्मा समेत कस्बे के सेक्टर प्रभारी अनीश सिद्दीकी, जावेद खान,हिम्मत सिंह यादव,संतराम सिंह, अंकित कटियार, रवि, दिलशाद सिद्दीकी, असगर मंसूरी, गगन पोरवाल, मनोज पोरवाल, अनुज गौतम, योगेश यादव, आजाद मिस्री, टीपू, नईम सिद्दीकी, उवैश खान, छोटे भाई, जावेद, लल्लू मिस्री व नजरू इदरीशी व आजम शेख सहित कई लोग मौजूद रहे।