न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने आज विश्वविद्यालय के कल्याणपुर स्थित बीज विधायन संयंत्र पर अधिकारियों संग पहुंचकर किसान मेले में विक्रय हेतु बीजों की तैयारियों का जायजा लिया। ज्ञातब्य हो कि अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 8 से 10 अक्टूबर 2023 तक विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सीएसए के किसान मेले में प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से किसानों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सीएसए देश का प्रमुख कृषि विश्वविद्यालय है, विश्वविद्यालय के शोध प्रक्षेत्रों पर तैयार विभिन्न फसलों के बीजों की देश में धाक है। मसलन देश के किस पत्थर कॉलेज के बीजों को बेहद पसंद करते हैं और फसलों से अच्छा उत्पादन हेतु पत्थर कॉलेज के बीजों की खरीदारी करते आ रहे हैं, किसानों के लिए सुनहरा अवसर है कि रबी सीजन की तैयारी शुरू होने के बीच विश्वविद्यालय का अखिल भारतीय किसान मेला शुरू होने जा रहा है गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को विक्रय हेतु समय से उपलब्ध हो जाएगा। क्योंकि बीज मानकीकरण, ग्रेडिंग एवं पैकिंग आदि की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ पी के सिंह,निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य एवं निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ विजय कुमार यादव सहित बीज विधायन संयंत्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
