न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन जी के दिवंगत होने पर विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा के पास कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के साथ उनको श्रद्धांजलि दी और उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर सिंह ने उनके द्वारा दिए गए कृषक हितैषी कार्यों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि आज अगर स्वामीनाथन जी न होते तो खाद्यान्न उत्पादन में हमारी स्थिति इतनी अच्छी होती नहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन की अच्छाइयों को उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन में उतरने की नेक सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चले और उनके द्वारा जो काम रह गए हैं। उन कामों को हमारे यह छात्र-छात्राएं जो हैं आगे चलकर के पूरा करें इसे हमारा देश विश्व के विकसित देशों में शुमार होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य सहित अन्य प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे।