न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। बिकरू कांड के बाद पुलिस ने 30 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। मा0 अदालत ने मामले में 23 आरोपियों को दोषसिद्ध किया, वहीं सात आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। मामले में दोषमुक्त हुए सभी सात आरोपियों में विकास दुबे के करीबी रहे गुड्डन त्रिवेदी को मुख्य मामले में पहले ही मा0 हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी थी। वहीं गैंगस्टर मामले में अब दोषमुक्त किया गया है। गुड्डन त्रिवेदी के अधिवक्ता संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्य मामले में हाई कोर्ट से जमानत मंजूर होने पर एंटी डकैती कोर्ट में पहले ही जमानती दाखिल कर दिए गए थे, मगर गैंगस्टर मामले के कारण उसकी रिहाई रुकी थी, अब गैंगस्टर मामले में दोषमुक्त हो जाने पर दोनों मामलों में उसकी रिहाई जेल भेज दी गई। जेल में गुड्डन का रिहाई परवाना करीब साढ़े पांच बजे पहुंचने पर उसकी रिहाई करीब साढ़े सात बजे हो गई। वहीं अब सात दोषमुक्त आरोपियों में एक की रिहाई हो जाने पर शेष छह दोषमुक्त आरोपियों सहित सभी 29 आरोपियों के मुख्य मामले में अभियुक्त होने के कारण अभी जेल में ही रहना होगा।