न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। हापुड़ में किये गये पुलिस द्वारा आपराधिक कृत्य जो वकीलों की न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह कर अधिवक्ताओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरूद्ध यूपी बार एसोसिएशन के आवाहन पर जिला बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात, एकीकृत बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने एकजुट होकर हड़ताल की। पुलिस के विरुद्ध नारे बाजी भी की। जिला बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम कटियार, महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, महामंत्री अमर सिंह भदौरिया कानपुर देहात, पूर्व महामंत्री अरविंद सिंह कुशवाह, सुमित नारायण त्रिपाठी, राज कुमार पाल, शिव गिरजा शंकर, अनिल कुमार दीक्षित, सुलेखा यादव, सुधीश कुमार पाल, मोहित शुक्ला, सहित बार एसोसिएशन कानपुर देहात के समस्त अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध दर्ज कराते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि शासन जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।