अधिवक्ताओं ने झींझक तहसील बनाने हेतु मांग को पुनः किया तेज

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। झींझक तहसील बनाओ अभियान के अंतर्गत अधिवक्ता उत्थान एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहित शुक्ला व अन्य अधिवक्ताओं व क्षेत्रीय नेताओं ने अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात अमित कुमार राठौर को झींझक तहसील बनाने हेतु नवम ज्ञापन दिया। जिसके साथ झींझक क्षेत्र के जिला पंचायत अध्यक्ष व कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, सभासदों, कई संस्थाओं व्यापारिक संगठन, प्रबंधकों द्वारा दिए गए मांग पत्रों को संलग्न कर माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए दिया गया साथ ही अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात अमित कुमार राठौर ने अध्यक्ष श्री शुक्ला को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को प्रवल संस्तुति के साथ माननीय मुख्यमंत्री को संप्रेषित करूँगा। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नगर झींझक आगमन पर झींझक तहसील बनाओ अभियान के अंतर्गत ज्ञापन दिया गया था, जिसको माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। इस मौके पर अधिवक्तागण सुमित नारायण त्रिपाठी, राजकुमार पाल, बृजेश मिश्रा, सुबोध दुबे, मनीष अवस्थी, देव कुमार, वकार अहमद, सुनील चक्रवती मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा ,राम चंद्र, आशीष चौहान आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

× How can I help you?