न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। ब्लॉक राजपुर मे सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्थानांतरित हुए खंड विकास अधिकारी वीएस शुक्ला का ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार व गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा सहित सचिवो, ग्राम प्रधानो व अन्य ब्लॉक कर्मियो ने प्रतीक चिंह व फूल मालायें पहना कर भावभीनी विदाई दी। बता दें कि ब्लॉक राजपुर मे करीब डेढ़ साल अपने दायित्वो का निर्वाहन करते हुए खंड विकास अधिकारी वीएस शुक्ला ने सभी वर्गो से एक समान व्योहार करते हुए क्षेत्र मे विकास कार्यो पर ज्यादा जोर दिया। ब्लॉक परिसर मे उनका सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।खंड विकास अधिकारी को ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार,गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा व एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित पंचायत सचिवो छत्रपाल सिंह कुशवाहा, संदीप निषाद, कमल किशोर, चंद्रजीत सिंह पटेल, विकास सिंह, स्वाती कटियार व दीक्षा अवस्थी समेत ग्राम प्रधान रमऊ जमाल अहमद, ब्लॉक कर्मियो ने फूल मालायें व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। वहीं खंड विकास अधिकारी ने सभी लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि ब्लॉक राजपुर में पंचायत सचिवो व कर्मचारियों द्वारा काफी सहयोग व सम्मान मिला यहां के ग्राम प्रधानों ब्लॉक प्रमुख व जनप्रतिनिधियो का भी काफी सहयोग मिला।जिससे विकास के कार्यों को काफी गति मिली।सरकार के मंशानुसार योजनाओ को ग्रामीण अंचलो तक पहुंचाया गया।कहा कि उनका डीसी के पद पर पदोन्नति व स्थानांतरित तो हो गया लेकिन उनका आगामी 31 अगस्त को रिटायरमेंट भी है,इसके लिए सम्बधित अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है।इसके अलावा आप लोगो का स्नेह बहुत मिला इसके लिए मै आपको दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा।इस मौके पर ब्लॉक कर्मियो के अलावा अन्य कई ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व समूह की महिलायें मौजूद रहीं।