न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के जमालपुर गाँव में छुटटा मवेशियों के झुंड किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं। गुरुवार को गोवंशो की समस्या लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुचे किसानों को अफसर नहीं मिले जिससे नाराज किसानों ने बीडीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। एसडीएम के निर्देश पर तीन घंटे बाद एडीओ पंचायत ने किसानों का ज्ञापन लेकर समस्या के निदान का भरोसा दिलाया उसके बाद किसान वापस गाँव लौट गये। राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के बीहड़ पटटी में छुट्टा गोवंशो के झुंड किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं किसान लंबे समय से जमालपुर गाँव में गौशाला बनवाने की मांग कर रहे हैं। इसके वावजूद अफसर अनसुनी कर रहे हैं। छुट्टा गोवंशो के झुंड से परेशान जमालपुर गाँव के 50 से अधिक किसान राजपुर ब्लॉक में अफसरों को प्रार्थना पत्र देने पहुंचे। बीडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं मिले 3 घंटे तक कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या सुनने न पहूँचा जिससे नाराज किसान बीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानो में सुधीर कुमार, तार बाबू, अनंत राम, रामस्वरूप, शिवसागर लाल, प्रेमदत्य, देवेन्द्र कुमार, सुभाष कटियार, राकेश बाबू आदि ने बताया कि जमालपुर गाँव के आसपास छुट्टा गोवंशो की संख्या बढती ही जा रही है। क्षेत्र के किसान रात दिन फसलों की रखवाली कर रहे है। उसके वावजूद छुट्टा गोवंशो के झुंड खेतों में खडी़ फसलों को चट कर देते हैं कई बार ब्लॉक अफसरों को शिकायती पत्र देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग कर रहे हैं उसके वावजूद अफसर अनसुनी कर रहे हैं। बीडीओ को समस्या बताने आये थे। तीन घंटे के इंतजार के वावजूद कोई अफसर किसानों की समस्या सुनने नहीं पहुचा नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलने पर एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने ब्लॉक अफसरों को किसानों की समस्या सुनने के निर्देश दिए। तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे एडीओ राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किसानों की समस्या सुनी। जमालपुर गाँव के किसान अनंत राम ने बताया कि 5 बीघा भूमि पर कुम्हडा की खेती तैयार की थी छुट्टा गोवंशो ने पूरी फसल चट कर ली है। रामस्वरूप ने बताया कि 10 बीघा खेत बलकट पर लेकर बाजरे की फसल उगाई थी। छुट्टा गोवंशो के झुंड ने पूरी फसल चौपट कर दी है। वही शिवसागर लाल ने बताया कि 5 बीघा अरहर की फसल गोवंशो ने चौपट कर दी है। गांव में अन्ना जानवरों के झुंड घूम रहे हैं। किसान रात-रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। फिर भी मौका पाकर गौवंश के झुंड फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसानों की आजीविका खेती पर आधारित है। फसले चौपट होने पर किसानों के परिवार भुखमरी की कगार पर है। ब्लॉक अफसर किसानों की समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। किसानों ने अफसरों को चेतावनी दी है कि जल्द ही छुट्टा मवेशियों से स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो ब्लॉक कार्यालय पर परिवार के साथ भूख हड़ताल की जायेगी। मामले में बीडीओ गंगाराम ने बताया कि किसानों के हंगामे की सूचना मिली है गाँव पहुचकर किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जायेगा।
