गांव वाले जोडों में दर्द और हड्डी की बीमारी का हो रहे शिकार

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

राजपुर। राजपुर ब्लॉक के महमूदपुर गाँव में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से गाँव के ज्यादातर लोग जोडों में दर्द और हड्डी की बीमारी का शिकार है। गाँव में फ्लोरिसिस बीमारी की जानकारी पर सिकन्दरा एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने ब्लॉक अफसरों और स्वास्थ्य टीम के साथ गाँव का निरीक्षण कर गाँव में स्वास्थ्य शिविर लगाने और जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर गाँव में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में मासूम बच्चों से लेकर 65 बर्ष के बुजुर्ग पैरों व जोडों में दर्द की समस्या लेकर इलाज कराने पहुंचे डाक्टरों ने मरीजों को दवाइयाँ दी साथ ही फ्लोराइड युक्त पानी के उपयोग से बचाव के लिए जागरूक किया। महमूदपुर गाँव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है जल निगम की ओर से पानी की जांच में इसकी पुष्टि हुई है यहाँ के लोग फ्लोरिसिस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। अफसरों ने खबर का संज्ञान लेकर जल निगम से पानी की जांच कराई जांच में पानी में फ्लोराइड की मात्रा मात्रा मानक से अधिक पाई गई। सिकन्दरा एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने गाँव में अफसरों के साथ निरीक्षण कर जल निगम की ओर से चिन्हित 15 हैंडपंपो के पानी का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही स्वास्थ्य टीम को गाँव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने और ब्लॉक अफसरों को टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। राजपुर पीएचसी के डाक्टर शिव विनायक त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गाँव पहुची। 50 मरीजों में 47 मरीज जोडों के दर्द की समस्या से पीड़ित पहुंचे स्वास्थ्य टीम ने मरीजों को दवाइयाँ वितरण की। साथ ही हैंडपंप के पानी पीने और खाने में उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। गाँव के सुबोध यादव, शिवरानी, सर्वेश, रामप्रकाश, रामजीवन, कुषमा देवी, माया देवी के अलावा संगीता अपने तीन वर्षीय बेटे धनराज को लेकर स्वास्थ्य शिविर में पहुची और सभी लोगों ने पैरों में दर्द और दांतों में कालापन की समस्या बताई डाक्टरों ने जांच के बाद सभी को दवाइयाँ देकर फ्लोराइड युक्त पानी से बचाव के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में डेंटिस्ट दिनेश यादव, फार्मासिस्ट अजीत कटियार, लैबटेक्नीशियन प्रतिपालेन्द्र सिंह मौजूद रहे। वहीं एसडीएम का आदेश ताक पर, नहीं पहुचा पानी का टैंकर, राजपुर के महमूदपुर गाँव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने गाँव का निरीक्षण किया था। ग्रामीणों ने जल निगम की पाइप लाइन लीकेज होने से पानी की समस्या बताई थी। जिस पर एसडीएम ने ब्लॉक अफसरों को गाँव में पानी के टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश के वावजूद ब्लॉक अफसरों ने महमूदपुर गाँव में पीने के पानी की व्यवस्था करना मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीण पानी के लिए परेशान दिखाई दिये। बीडीओ गंगाराम ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर पानी के टैंकर उपलब्ध न होने से पानी की व्यवस्था जुटाना संभव नहीं है। राजपुर पीएचसी के डाक्टर शिव विनायक त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गाँव पहुची। 50 मरीजों में 47 मरीज जोडों के दर्द की समस्या से पीड़ित पहुंचे स्वास्थ्य टीम ने मरीजों को दवाइयाँ वितरण की। साथ ही हैंडपंप के पानी पीने और खाने में उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। गाँव के सुबोध यादव, शिवरानी, सर्वेश, रामप्रकाश, रामजीवन, कुषमा देवी, माया देवी के अलावा संगीता अपने तीन बर्षीय बेटे धनराज को लेकर स्वास्थ्य शिविर में पहुची और सभी लोगों ने पैरों में दर्द और दांतों में कालापन की समस्या बताई डाक्टरों ने जांच के बाद सभी को दवाइयाँ देकर फ्लोराइड युक्त पानी से बचाव के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में डेंटिस्ट दिनेश यादव, फार्मासिस्ट अजीत कटियार, लैबटेक्नीशियन प्रतिपालेन्द्र सिंह मौजूद रहे। राजपुर ब्लाक क्षेत्र के महमूदपुर बुजुर्ग में पानी में फ्लोराइड अधिक होने के कारण ग्रामीण जवानी में बूढ़े हो रहे हैं। गांव के 20 वर्षीय विशाल 10 साल पहले ठीक था लगातार पानी का प्रयोग करने से धीरे धीरे कमर टेढ़ी व पैर टेढे हो गए तथा जोड़ों में दर्द रहता है। वही 30 वर्षीय ममता के 10 वर्षो से कमर से लेकर पैर तक टेढ़ा हो गया यहां तकी की पैरों में चप्पल नहीं पहन पाती है। इसके साथ ही गांव की संगीता देवी का 3 वर्षीय पुत्र दिव्यांश चल फिर नहीं पाता है। बबली ने बताया कि उसके 3 साल के बेटे के दोनों पैर के घुटने की हड्डी अंदर घुस गई जिससे उसके पैर टेढे हो गए चलने में आपस में घुटने टकराते हैं। लगातार फ्लोराइड युक्त पानी के प्रयोग से बच्चे जवानी में बूढ़े हो रहे हैं। विकास खंड के महमूदपुर बुजुर्ग में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से जल निगम की टीम ने गांव पहुंचकर 20 निजी व सरकारी हैंडपंपों का पानी निकालकर टेस्टिंग की जिसमें आनंद मोहन, माया देवी, राजेंद्र प्रसाद, गिरजा शंकर, अमर सिंह, शिवम, प्राइमरी विद्यालय, महेश कटियार, साहब लाल, गंगाराम, लाइक सिंह, ओम प्रकाश, रज्जन बाबू, तुलसीराम, इंद्र बहादुर के दरवाजे लगे हैंडपंपों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण जल निगम के द्वारा चिन्हित कर पानी पीने के लिए प्रतिबंध लगाया। विकासखंड राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर बुजुर्ग में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के चलते जल निगम जिला परियोजना अनु श्रवण इकाई आई एस ए एजेंसी के माध्यम से गांव की महिलाओं को ट्रेनिंग देकर पानी की जांच के लिए मुहैय्या कराई है।

 

Leave a Comment

× How can I help you?