जहरीले कीड़े के काटने से युवक की हुई मौत

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव निवासी बलवान (30) दिल्ली में रहकर पानी पूरी का काम करता था। बच्चों को पढ़ाने के लिए पत्नी रीता व बच्चों दास्ता, शिल्पा व पुत्र कार्तिक के साथ गांव आ गया था। मृतक के पिता उमाशंकर ने जो गांव में रहकर खेती का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को सिद्धबाबा मंदिर के पास सब्जी तोड़ने गया था। वहीं वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजन पुखरायां सीएचसी लेकर आए। जहां डाक्टर गोविंद ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर चले गए। डाक्टर ने बताया कि परिजन जहरीले कीडे के काटने से मौत की बात कह रहे थे।

Leave a Comment

× How can I help you?