न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कल्याणपुर स्थित तिलहन शोध प्रक्षेत्र पर कल दिनांक 24 अगस्त 2023 को जापानी कंपनी कुबोटा द्वारा निर्मित पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई का सजीव प्रदर्शन 12:00 बजे किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि तिलहन प्रक्षेत्र पर पूर्व से ही मैट विधि से धान की नर्सरी तैयार की गई है और यह नर्सरी दो प्रकार जैसे पक्के फर्श एवं सीधे खेत में विशेष विधि द्वारा तैयार की गई है,उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा तथा विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक एवं अधिष्ठातागण प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सस्य तकनीकियों के वरिष्ठ वैज्ञानिक भी इसमें उपस्थित रहेंगे। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 से अधिक आसपास जनपदो के प्रगतिशील किसान इस सजीव प्रदर्शन को देखेंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि इस विधि से कम समय व कम लागत में अधिक क्षेत्रफल में धान की रोपाई हो जाती है।तथा समय की बचत होती है और पौधे निश्चित दूरी पर रहते हैं जिससे पौधे सीधे कतार में खड़े रहते हैं और उत्पादन अधिक मिलता है।
