पीएचसी प्रभारी ने आशा कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

राजपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में फाइलेरिया अभियान संबधी बैठक में पीएचसी प्रभारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। बता दें कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में फाइलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को राजपुर पीएचसी में प्रभारी डाक्टर अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने फाइलेरिया रोग के लिए आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अभियान की समीक्षा की। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका से बारी-बारी से जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में फाइलेरिया अभियान 5 दिन पूर्ण हो चुके हैं। स्वास्थ्य टीम के द्वारा लगभग 89000 लोगों को आरवरमैक्टिंग डीसी और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा चुकी है शेष बचे लोगों को स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर डोर टू डोर दवा खिला रही है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएगी। इस दवा को वर्ष में सिर्फ एक बार और तीन साल तक लगातार खाना है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गम्भीर और लाइलाज बीमारी है, जो मच्छर काटने से होती है। समीक्षा बैठक में सभी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्त्री मौजूद रही।

Leave a Comment

× How can I help you?