चोरी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ टिप्पणी—
राजपुर। सत्ती थाना क्षेत्र के मुलायमपुर गांव में 13 अगस्त को विनोद कुमार व रामबाबू के घर में एक लाख की डकैती व हजारो की चोरी हो गयी थी. पुलिस ने 24 घंटे की अंदरुनी चोरी की घटना में जहानाबाद के अमीरपुर काजी रेजीमेंट उमर नी लंबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस घटना में उमर के दोस्त घाटमपुर प्रतापपुर निवासी किसान की तलाश में पुलिस को शामिल किया गया था। सोमवार को पुलिस ने सती थाना क्षेत्र के काजल स्थित एक ढाबे से भूरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शिवशंकर ने बताया कि उपनिरीक्षक जयन्त फौजदार ने चोरी की घटना में बंछित भूरे को गिरफ़्तार कर न्यायलय में हाज़िर कर दिया था जहाँ से भूरे को जेल भेजा गया था।

Leave a Comment

× How can I help you?