न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। ब्लॉक क्षेत्र के बैना गाँव स्थित राजकीय नलकूप पर पूर्व प्रधान ने अवैध कब्जा कर सींच का पानी देने के नाम पर वसूली की जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर नलकूप विभाग के अफसरों ने प्रधान के कब्जे से नलकूप मुक्त करा दिया है। बैना गाँव स्थित राजकीय नलकूप संख्या 225 पर गाँव के पूर्व प्रधान आशाराम ने अवैध रुप से कब्जा कर लिया था। और सींच के नाम पर पानी देने के लिए किसानों से अवैध रुप से धन उगाही की जा रही थी। गाँव के रिंकेश कुमार, रामबाबू सिंह, जयकरन, जितेन्द्र, गोविन्द सिंह समेत अन्य किसानों ने नलकूप विभाग के अफसरों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। शनिवार को विभाग के जेई रामप्रताप टीम के साथ बैना गाँव पहुचे और मामले की जांच की। जांच के दौरान गाँव के किसानों ने पानी के नाम पर धन उगाही के आरोप की पुष्टि की। उसके बाद नलकूप विभाग के अफसरों ने पूर्व प्रधान से नलकूप की चाबी लेकर कूप चालक सुभाष के सुपुर्द की गई। साथ ही सींच के लिए पानी पहुचाने के लिए समिति का गठन किया गया। नलकूप विभाग के जेई रामप्रताप ने बताया कि पूर्व प्रधान से नलकूप की चाबी कब्जे में लेकर कूप चालक के सुपुर्द की गई है। नलकूप से पानी बटवारे के लिए ग्राम स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
