न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। दिनांक 15 अगस्त, 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कारागार की इमारत को विविध प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर जिला कारागार प्रशासन द्वारा जिला कारागार के परिसर में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर नाना प्रकार की पौधों का रोपण करके जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को राष्ट्रीय भावना से भरी हुई प्रेरणादाई जानकारियां देकर सम्मानजनक एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। उपरोक्त कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 12.08.2023 को जिला कारागार की महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों को विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे कैरम, पेन्टिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कैरम प्रतियोगिता में महिला बन्दी मालती एवं सुषमा प्रथम स्थान पर तथा भूरी व क्षमा द्वितीय स्थान पर रहीं…महिला बैरक में दौड़ प्रतियोगिता (40 मीटर से कम) का आयोजन किया गया जिसमें नीता प्रथम स्थान पर तथा सुधा द्वितीय स्थान पर रहीं। दौड़ (40 मीटर से अधिक) का आयोजन किया गया जिसमें सुषमा प्रथम स्थान पर तथा निर्मला द्वितीय स्थान पर रहीं। महिला बैरक में पेंटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सुषमा प्रथम स्थान पर तथा लक्ष्मी दीक्षित द्वितीय स्थान पर रहीं। महिला बैरक, किशोर बैरक व अन्य बैरक में निरुद्ध पुरुष बन्दी सतीश उर्फ गोलू, अर्चना शुक्ला पत्नी मनीष व ज्ञानू सविता को निबन्ध प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरित किये गये। कारागार के अन्दर बन्दियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता अशोक (छोटा) तथा उप विजेता कप्तान मलिक तथा मैन ऑफ द मैच गब्बर को पुरस्कार दिये गये। कारागार में निरूद्ध बन्दियों द्वारा बैटमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम मलिक व आदेश को पुस्कार वितरस्ति किये गये। कारागार में बन्दियों द्वारा 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अंकित पुत्र सरवन व द्वितीय स्थान पर अविनाश पुत्र शिवसिंह तथा तृतीय स्थान पर राघवेन्द्र पुत्र राकेश को पुरस्कार प्रदान किया गया। कारागार के अन्दर अन्य जगहों कार्य पर लगे बन्दी राइटरों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर शिवा जी सिंह,रामदास यादव, राजेश कुमार, सुश्री विजय लक्ष्मी सिंह, इजहार अहमद एवं जिला कारागार के चिकित्सा अधिकारी डा० कुलदीप सिंह तोमर, वरिष्ठ कार्यालय सहायक बृजकिशोर सोनवानी आदि मौजूद रहे।