न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी बी जीटीएस मूर्ति द्वारा कैम्प कार्यालय व पुलिस लाइन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी बी जी टीएस मूर्ति द्वारा कैम्प कार्यालय व पुलिस लाइन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने जनपद के पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। कि सभी अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कर्तव्यनिष्ठा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें कार्यालय में नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए सभी को मिष्ठान वितरित किया गया एवं स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई। इसी क्रम में समस्त अधिकारी गणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों व समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।