पुलिस अधीक्षक की सक्रियता पर साइबर सेल की टीम को मिली कामयाबी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

औरैया। जनपद की पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन पर जनपद के साइबर सेल ने साइबर अपराधी के द्वारा पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम चक्सत्तापुर थाना अजीतमल, जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 08.08.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद करने की बात बोल कर मेरा ए0टी0एम0 कार्ड की फोटो मांगी जिसे देने के बाद मेरे पास आये ओ0टी0पी0 को भी मैने उसकी बातों पर विश्वास कर उसे बता दिया जिसके बाद मेरे खाते से कुल 44,999 रूपये निकाल कर साइबर फ्राॅड कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करने के साथ साथ बैंक/मर्चेण्ट गेटवे के नोडल से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में वापस प्राप्त करा दिये गये। खाते से धोखाधड़ी करके निकल गए रुपए रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता विक्रम सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक चारू निगम व साइबर सेल टीम औरैया की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनपद औरैया की पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आम जनमानस को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए खुशी का इजहार किया है। उपरोक्त मामले मेंप्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल, औरैया, मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल ,औरैया, का जहां सराहनीय योगदान रहा वही जनपद औरैया के साइबर सेल के प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि जनपद औरैया में साइबर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले आकर्षक बीमा लाभ, क्रेडिट कार्ड की लिमिट मे वृद्धि कराने, तथा क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कर आकर्षक गिफ्ट देने आदि का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के आदेश अनुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के दिगंबर कुशवाहा नोडल साइबर क्राइम के निर्देशन में साइबर सेल औरैया के द्वारा आम जनता को जागरूक करने हेतु कस्बा/ गांव/ व्यापारिक संगठनों एवं कॉलेज आदि में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। साइबर सेल औरैया के प्रभारी ने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे, किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

× How can I help you?