न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच चल रहे क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मैच एकादश प्रतापी (अंतिम वर्ष) और डोमिनेटर 11(तृतीय वर्ष) के बीच खेला गया। खेल की शुरुवात अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर और परिचय प्राप्त किया। टीम का परिचय एकादश प्रतापी के कप्तान आदर्श मौर्या डोमिनेटर टीम के कप्तान दीपांशु जोशी ने अपनी टीम का दिया।खेले गए मैच में आदर्श मौर्या की टीम एकादश प्रतापी ने 15 रनों से दीपांशु जोशी की टीम को हराकर पूरे लीग मैच पर कब्जा कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नीलेश प्रजापति को घोषित किया गया। वही प्लेयर ऑफ द मैच सनी चौबे रहे।
विजेता टीम को अधिष्ठाता द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट लीग का आयोजन सत्येंद्र पाल निदेशक, शारीरिक शिक्षा द्वारा और सहयोग डॉ आशीष कुमार द्वारा किया गया।
अंत में डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता ने सही ढंग से लीग को संचालित करने पर अधिकारियों और उनकी टीम को बधाई दी । साथ ही उन्होंने कहा खेल द्वारा शारीरिक स्वास्थ, आपसी भाईचारा, अनुशासन सीखने को मिलता है जिससे स्वस्थ समाज का विकास होता है, उन्होंने विद्यार्थियों को भी बधाई दी।