सीएसए के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय में हुआ वेबीनार का आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 एवं 5 मार्च 2025 को दो प्रमुख विषयों जिसमें तकनीकी और गैर तकनीकी भर्ती में रोजगार के अवसर एवं स्वस्थ भारत के लिए टिकाऊ और सुरक्षित खाद्य प्रसंस्करण तकनीक में प्रगति विषयों पर एक दिवसीय वेबीनार का सफल आयोजन किया गया। कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा कैंपस पर निरंतर एकेडमिक एक्सीलेंस को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त वेबिनर में परवनी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर इंद्रमणि मिश्रा ने अवगत कराया की मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण तकनीक अभी भी किसानों की पहुंच से दूर है जबकि कृषि के क्षेत्र में यंत्रीकरण को किसान ग्रहण कर रहे हैं इन्होंने देश के किसानों को भगवान का रूप मानते हुए कृषि वैज्ञानिकों को किसानों के उत्थान के लिए कार्य करने को प्रेरित किया । डॉक्टर एन के शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में अवगत कराया कि कुल उत्पादन का लगभग 40% उत्पाद बर्बाद हो रहा है अतः संस्करण के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को दोहरी हानियों को रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए जो कि बहुत आवश्यक है इस वेबीनार के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य कैंपस में अध्यनरत छात्राओं के साथ-साथ संकाय सदस्यों को अनुभवी विशेषज्ञों के माध्यम से कृषि तकनीक के क्षेत्र में हो रहे नवाचार से अवगत कराना है। डॉक्टर शर्मा द्वारा सभी को शिक्षा के क्षेत्र निरंतर इस प्रकार के आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहे हैं। डॉ. पी डी शर्मा, प्रोफेसर पूसा नई दिल्ली, डॉ अंजलि सुधाकर सहायक प्राध्यापक साबौर, डॉ आनंद किशोर, सहायक प्राध्यापक सोनीपत, इंजीनियर जोगेंद्र सोरन, विषय विशेषज्ञ मधुबनी डॉक्टर सीतेश कुमार, सहायक प्राध्यापक कृषि विद्यालय रांची, डॉक्टर खुशबू कुमारी, वैज्ञानिक एनडीआरआई करनाल द्वारा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर शर्मा ने इन वेबीनार के आयोजन हेतु डॉक्टर खुशबू गुप्ता, प्रोफेसर अजीत सिंह, इंजीनियरिंग कसफ खान खान डॉक्टर के के पटेल डॉक्टर टी के महेश्वरी सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इसी प्रकार पूर्व के वेबीनार का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को हायरिंग ट्रेंड्स, इंजीनियरिंग क्षेत्र में नौकरी की भूमिकाओं, विविधताओ और समावेश भर्ती के बारे में जागरूक करते हुए कम समय में और बिना किसी लागत के प्रभावी रूप से ऑनलाइन मोड में व्यवहारिक आधार पर प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस वेबीनार के आयोजन पर इंजीनियरिंग नीरजा शर्मा और इंजीनियरिंग मलीहा खानम को अधिष्ठाता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?