अधिवक्ताओं द्वारा एकत्रित होकर की गई हड़ताल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। दिनांक 24/2/25 एकीकृत बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात के महामंत्री देवेंद्र मिश्रा भोला के नेतृत्व में भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर हड़ताल में शामिल हुए। साथ ही एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट बिल 2025 का विरोध किया। सिविल न्यायालय कानपुर देहात गेट नंबर 1 पर सभी अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर अमेंडमेंट एक्ट बिल 2025 की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने में अध्यक्ष राजपाल यादव, ज्योति सिँह ,मंजु लता गुप्ता, शैलेंद्र यादव, लोकेंद्र सेंगर, प्रशांत यादव, राधेश्यम कटियार, प्रसून सचान, संजय श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी, सुमित नारायण त्रिपाठी, शिव प्रताप भदौरिया, नरेश मिश्र, गौरव यादव, संजीव यादव आदि अधिवक्ता गण और एकीकृत बार के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?