न्यूज़ एक्सपर्ट—
“क्रीड़ा से चरित्र का निर्माण*
चरित्र से राष्ट्र का निर्माण”*
कानपुर नगर। कानपुर प्रांत से मलखंभ में सोनिया कुशवाहा ने प्रथम स्थान अर्जित कर य़ूथ आर्चरी ऐकेडमी के हरि शुक्ला ने आर्चरी में गोल्ड पर निशाना लगा कर 51000 की प्राइज मनी को किया अपने नाम। दिनांक 6 से 13 फरवरी 2025 को क्रीड़ा भारती खेल महाकुंभ प्रयागराज जिले में आयोजित *”खेल महाकुंभ संवाद संगम”* में आए सभी खिलाड़ियों ने विषम परिस्थितियों और चुनौतियों को स्वीकार कर इस महाकुंभ का हिस्सा बनने वाले देश भर खिलाड़ियों में अपना पदक प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई । इसमें देशभर से खेल के पुरोधाओं दीपा कर्माकर योगेश्वर दत्त, मेरी कॉम आदि लोगो शिरकत ने की। जिसमें 5 पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग अलग आयु वर्गों में अंडर 19 वर्ग और उसके ऊपर का महिला और पुरुष वर्ग में किया गया, खो_खो,कबड्डी,मलखंभ, आर्चरी और कुश्ती जिसमें देश भर से 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रत्येक खिलाड़ी और कोच को एक ट्रैक सूट ,एक बैग,एक बोतल और एक शाल देकर सम्मानित किया गया।
कानपुर प्रांत से मलखंभ में सोनिया कुशवाहा ने प्रथम स्थान अर्जित कर 51 हजार का पुरस्कार जीत कर , व यूथ आर्चरी किदवई नगर के कोच संदीप कुमार जी का स्टूडेंट् हरि शुक्ला ने 51 हजार रुपए जीत कर कानपुर प्रांत का नाम रोशन किया ।
क्रीड़ा भारती खेल महाकुंभ संवाद प्रयागराज में सम्पन्न हुआ । जिसमें किदवई नगर स्थित तीरंदाजी क्रीड़ा केंद्र यूथ आर्चरी अकैडमी के हरि शुक्ला ने कानपुर क्रीड़ा भारती खेल महाकुंभ प्रयागराज में बालक वर्ग के रिकॉर्व धनुष की जूनियर वर्ग की प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर 51000 का प्राइज मनी अपने नाम कर कानपुर प्रांत का नाम रोशन किया। जिसमें कानपुर प्रांत से सभी क्रीड़ा भारती के सदस्यों ने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई दी।