सीएसए के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत संचालित बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्राद्योगिक महाविद्यालय में अखिल विद्यार्थी परिषद की तरफ से स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में नारायण कॉलेज इटावा के संस्थापक तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी जी व कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा० एन के शर्मा तथा विभाग प्रमुख प्रो. पदमा त्रिपाठी जी, प्रांत छात्र प्रमुख डॉ. अरुणा दुबे, विभाग संगठन मंत्री तरूण वाजपेई जी, नगर अध्यक्ष जावेद जी, केकेडीसी के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सेंगर जी, नगर खेल प्रमुख अजय दुबे जी तथा नगर उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता दुबे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. एन.के. शर्मा जी की अध्यक्षता में हुआ। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर अयोजित इस कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों ने अपनी सम्पूर्ण भगिता को प्रदर्शित किया। जिसमे केकेडीसी के अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. पद्मा त्रिपाठी जी ने विवेकानन्द जी के जन्म से लेकर उनके अंतिम समय के पलो को भी बहुत विस्तार से बताया। विभाग संगठन मंत्री श्री तरूण वाजपेई जी के जोशीले भाषण से सभी के दिलो में उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने न सिर्फ विवेकानन्द जी के संघर्षों पर चर्चा कि बल्कि उन्होंने शिकागो में भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित भी किया। मुख्य अतिथि इंजीनियर तिवारी जी ने अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके हमें दिशा दी और कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन अविशि पाठक के द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि कुलपति डा० आनंद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment

× How can I help you?