खेती किसानी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सीएसए कुलपति ने किया सम्मानित

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर कृषक सभागार में कृषि विज्ञान कानपुर देहात एवं विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह थे वहीं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ पी के सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश गंगवार व निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव के साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका में गजेंद्र सिंह उप कृषि विपणन सलाहकार भारत सरकार रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कृषकों से कहा विश्वविद्यालय परिवार आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।वैज्ञानिक पद्धति से खेती करें, जिसमें किसानों को कृषि उत्पादन का सही मूल्य मिले जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश कुमार ने देश के पांचवें प्रधानमन्त्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए यह बताया की राष्ट्रीय किसान दिवस 2024 की थीम *स्थायी कृषि के लिए किसानों को सशक्त बनाना* रखा गया है। निदेशक शोध डॉ पीके सिंह ने बताया हरित क्रांति में विश्वविद्यालय का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने कहा की कृषि विज्ञान केंद्र कृषकों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और जिनके परिणाम भी सार्थक देखने को मिल रहे हैं। विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। 1978 में उन्होंने किसान ट्रस्ट की स्थापना की, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समाज को न्याय के महत्व के बारे में जागरूक करना था।कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉक्टर गजेंद्र सिंह उप कृषि विपणन सलाहकार ने कहा कि कृषकों को कोई भी फसल करने से पहले उसकी विपणन के लिए जानकारी लेकर तब करना चाहिए जैसे बाय बैक कांट्रैक्ट फार्मिंग इत्यादि ऐसी पद्धतियां हैं जिनसे कृषक जो भी उत्पाद अपने खेतों में उगाते हैं उनके विपणन हेतु कोई समस्या नहीं आती है। कार्यक्रम में कृषक समिति के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह कुशवाहा, श्री जगदीश सिंह, एफपीओ के मोहम्मद अरमान अली इसके अतिरिक्त श्री छुन्ना लाल यादव ग्राम सहतावन पुरवा, श्री देशराज भारती ग्राम बिहारी पुरवा, श्री राजू मझियार, श्रीमती नीतू व श्रीमती सोनी ग्राम फंदा को कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में श्री ए. के. उपाध्याय सहायक कृषि विपणन सलाहकार लखनऊ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं स्वागत भाषण डॉक्टर प्रियंका वरिष्ठ विपणन अधिकारी प्रभारी विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय कानपुर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निमिषा अवस्थी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा केंद्र पर किसानों को नई तकनीकों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम में विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय कानपुर वाराणसी एवं लखनऊ सेंटर के विभिन्न अधिकारियों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मिथिलेश वर्मा डॉ राजेश राय श्री उपेंद्र कुमार सिंह व शोध सहायक शुभम यादव के साथ लगभग 137 कृषकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

× How can I help you?