न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय एवं मत्स्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा ने अवगत कराया कि दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को अन्तर्रार्ष्ट्रीय विज्ञान समुदाय संघ एवं कृषि विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा 12वीं अन्तर्रार्ष्ट्रीय विज्ञान कॉग्रेस का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसका प्रमुख विषय ’’ग्लोवल रिसर्च फार ग्लोवल वेलबीन’’ होगा। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से युवा शोधार्थी सहभागिता करने जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थीhttps://isca.net.co वेबासाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है। साथ ही विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति डा0 आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 13 एवं 14 दिसम्बर, 2024 को बाली इन्डोनेशिया में बायालीग एवं चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं विश्वविद्यालय, कानपुर एवं अन्य अन्तर्रार्ष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से 11वीं गोग्रीन समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि अभियंत्रण संकाय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस समिट में 10 देशों से अधिक देशों के लगभग 200 से अधिक वैज्ञानिक प्रतिभाग करने जा रहे है। इन दोनों अन्तर्रार्ष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन अधिष्ठाता, कृषि अभियंत्रण संकाय एवं मा0 कुलपति, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के निर्देशन में किया जा रहा है। इन दोनों प्रमुख विषयों पर आयोजित होनें वाले अन्तर्रार्ष्ट्रीय वैज्ञानिक परिचर्चाओं का सारांश एवं संस्तुतियां निश्चित रूप से निकट भविष्य में आने वाली चुनौनियों का समाधान करने में सहायक होंगी। इस प्रकार के आयोजनों से इटावा परिसर एवं कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर पिछले दो वर्षाें से निरन्तर अपनी पहचान बनाने में प्रमुख संस्थान के रूप में उभर रहा है। बाली इन्डोनेशिया में प्रतिभाग करने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी https://gogreen.bioleagues.com वेबासाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है।
