न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एम.बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्रों का कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय से कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह,डीन डॉ सी.एल. मौर्य, कुलसचिव डॉ पी. के. उपाध्याय, विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने बस को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।
60 छात्र-छात्राओं ने शाम 05 बजे तक भ्रमण के दौरान यूरिया उत्पादन, नैनो यूरिया उत्पादन व खेती मे ड्रोन तकनीकी से छिड़काव, फ़सल जाँच साथ ही साथ उन्नत किस्म के फलदार हाइब्रिड वैराइटी वृक्षों के बारे में जानकारी प्राप्त की जो 01 वर्ष मे फल देने लगे । छात्रों ने सुरक्षा और यूरिया उत्पादन के दौरान साबधान रहनें के निर्देश नियमों क़ा पालन करने क़ा प्रबंधन भी सीखा। इस दौरान डॉ. अंशु सिंह, डॉ. नीतू, डॉ. सौरभ सहित विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।