न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के तिलहन अनुभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ महक सिंह ने बताया कि आज प्रमुख सचिव कृषि की अध्यक्षता में राज्य बीज उप समिति की 37वीं बैठक में निदेशक कृषि,निदेशक पशुपालन तथा प्रबंध निदेशक बीज निगम, निदेशक उद्यान की उपस्थिति में प्रोफेसर महक सिंह ने नव विकसित राई की प्रजाति गोवर्धन के विमोचन प्रस्ताव हेतु प्रस्तुत किया। जिसको समिति द्वारा स्वीकार करते हुए भारत सरकार को नोटिफिकेशन हेतु संस्तुत कर दिया गया है ज्ञातव्य हो कि एक दिनांक 9. 8.2024 को निदेशक कृषि की अध्यक्षता में बैठक में यह प्रजाति विमोचित की गई थी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से नोटिफिकेशन नंबर प्राप्त होने के उपरांत उक्त प्रजाति का बीज बिक्री हेतु संपूर्ण देश के लिए उपलब्ध होगा।