न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के स्वयंसेवकों के द्वारा विश्व विद्यालय के गेट न. तीन से कृषि संग्रहालय तक पॉलीथिन एकत्रित करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया l तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को लघु नाटिका की प्रस्तुति के माध्यम से गंदगी फैलाने तथा गुटखा खाने के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए, स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्विद्यालय के कुलपति डा आनंद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को राष्ट्रहित एवं छात्र हित के लिए सजग एवं निष्ठावान होकर कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए ‘स्वच्छता ही संस्कार’ एवं ‘स्वच्छता ही स्वाभाव’ के सम्बंध में शपथ भी दिलायी। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.सी.एल. मौर्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ अर्चना सिंह, इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव एवं इकाई तीन की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि सिंह के कुशल नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने बहुत ही सफ़लतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।