नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं का हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्नातक उद्यान, कृषि, फॉरेस्ट्री एवं कम्युनिटी साइंस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने देश के ऐतिहासिक कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है। तथा इस संस्थान से पूर्व में कई अहम पदों पर छात्र, छात्राएं पदस्थापित हुए हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से अपने गांव, माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ ही विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य ने विश्वविद्यालय के नियमों एवं पठन-पाठन से संबंधित विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आईसीएआर के नोडल अधिकारी डॉ मुनीश कुमार ने छात्र छात्राओं को परीक्षा मूल्यांकन, आवश्यक सुविधाएं, छात्रावास, योगा, एनएसएस, एनसीसी, लाइब्रेरी, स्कॉलरशिप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद डॉ पी के सिंह अधिष्ठाता उद्यान एवं निदेशक शोध ने दिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, कुलसचिव डॉक्टर पीके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?